Crime

केमिकल और मिट्टी चॉक मिलाकर बनाई जा रही थीं नकली दवाएं

मतलबपुर में फैक्टरी से बरामद हुई थी नकली दवाएं,पुलिस जल्द ही सहारनपुर में मार सकती है छापा।

हरिद्वार। मतलबपुर में पकड़ी गई नकली दवा फैक्टरी की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि केमिकल और मिट्टी चॉक से नकली दवाएं तैयार की जा रही थीं। दवाओं की पैकिंग करने के लिए दो नामी कंपनियों के नाम से रैपर सहारनपुर में तैयार करवाए जा रहे थे। पुलिस जल्द ही मामले में सहारनपुर जा सकती है।
करीब एक सप्ताह पूर्व गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मतलबपुर गांव में दून एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीम ने एक घर में छापा मारकर नकली दवाई बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। फैक्टरी से करीब 25 लाख की दवाएं बरामद हुई थीं। ड्रग विभाग ने दवाई की जांच के लिए सैंपल फोरेंसिक लैब भेजा था।

प्राथमिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि फैक्टरी में मिट्टी चॉक और केमिकल मिलाकर नकली दवाएं बनाई जा रही थीं। मिट्टी की चॉक के कट्टे और दवाएं पैक करने वाले रैपर सहारनपुर से मंगवाए जाते थे। जांच में पता चला है कि मिट्टी चॉक के कट्टे एक लोडर से रात के समय आते थे। लोडर भी सहारनपुर के नंबर का था। पुलिस गोपनीय तरीके से रैपर बनाने वाले व्यक्ति और लोडर चालक की तलाश कर रही है।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में लग रहा है कि मिट्टी से नकली दवाएं तैयार की जा रही थीं। अभी लैब से रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से इसकी पुष्टि हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *