Uttarakhand

विधानसभा अध्यक्ष ने वितरित किए जरूरतमंदों को पांच-पांच हजार रुपये के चेक

विक्की सैनी

ड़ोईवाला 23 जुलाई। हरज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर, ड़ोईवाला में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 22 जरूरतमंदों लोगों को पांच-पांच हजार रुपये के आर्थिक सहायता के चेक किए गए। कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गरीब एवं असहाय लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता राशि बाँटने के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सहायता बीमारियों के इलाज एवं गरीब व्यक्ति के लिए अपने परिवार के भरण-पोषण में आंशिक रूप से सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं पीड़ितों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं एवं जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिये यह सहायता प्रदान की है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनका सदैव यह प्रयास रहता है कि जरूरतमंद निर्धन लोगों की मदद की जाए इसीलिए वे समय-समय पर अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से ऐसे लोगों की आर्थिक मदद करते हैं।

इस अवसर पर ईश्वर चंद्र अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, नरेंद्र गोयल, सियाराम, आनंद गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, कैलाश मित्तल, प्रमोद, संपूर्णानंद थपलियाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *