-ड्रग तस्करी के खिलाफ चौकन्नी पुलिस ने फिर किया नशा तस्करों पर प्रहार,मंसूबे किए नाकाम।
बागेश्वर। देहरादून से घूमने के बहाने गए पांच युवकों को कपकोट पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से करीब एक किलो चरस बरामद हुई है। युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पांचों युवक देहरादून से बागेश्वर घूमने के बहाने आए थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदेह होने पर इनकी इनोवा कार को रोककर पूछताछ की तो कार सवार सकपका गए और पुलिस को देखते ही बगले झांकने लगे। तलाशी लेने पर इनके पास से चरस बरामद हुई।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम कुलदीप सिंह, प्रिंस त्यागी, मनीष जोशी, पंकज कुमार व कृष्ण सिंह वल्दिया बताया। जिनके पास से कुल 963 ग्राम चरस बरामद हुई। सभी आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। कार को पुलिस ने सीज कर दिया गया है।