Haridwar

जिला प्रैस क्लब हरिद्वार ने की भवन आवंटन की मांग

विक्की सैनी

हरिद्वार, 18 अगस्त। जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि. के पदाधिकारियों ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचकर सचिव व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को कार्यालय के लिए भवन आवंटित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि. जिला स्तरीय पत्रकार संगठन हैं तथा पत्रकार हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है। बड़ी संख्या में जनपद के पत्रकार जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि. से जुड़े हुए हैं। राकेश वालिया ने कहा कि क्लब की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए संगठन को कार्यालय की आवश्यकता है। ताकि जिला प्रैस क्लब द्वारा प्रैसवार्ता व पत्रकारिता से जुड़ी अन्य गतिविधियों को संचालित किया जा सके। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि संगठन को जल्द से जल्द कार्यालय हेतु भवन का आवंटन किया जाए। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि जिला प्रैस क्लब के सदस्य सक्रिय रूप से समाचार संकलन का कार्य निर्भीकता से करते चले आ रहे हैं। क्लब को संचालित करने के लिए भवन की आवश्यकता काफी वर्षो से बनी हुई है। भवन होगा तो अपने कार्यो में और अधिक तेजी लायी जा सकेगी। भवन में पत्रकारिता से संबंधित प्रैसवार्ता व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा। इसके अलावा समय समय पर सांस्कृतिक व समाज से जुड़े कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य लगातार समाज में फैल रही कुरीतियों के प्रति भी समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। सरकार को पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र भवन का आंवटन करना चाहिए। एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रधान, मोहन राजा, निशांत चैधरी, मनोज कश्यप, विक्की सैनी, सनोज कश्यप आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *