Haridwar

आंतरिक मूल्यांकन की गडबड़ी दूर होने पर बाल मंदिर के 45 छात्र हाईस्कूल में उत्तीर्ण


-स्कूल के शिक्षकों ने 20 अंकों के स्थान पर 10 अंकों की करा दी थी आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा
हरिद्वार। हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की गड़बड़ी दूर होने पर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल के 45 छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं। स्कूल के कुछ शिक्षकों ने 20 अंकों के स्थान पर 10 अंको की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा करा दी थी। जिसके चलते कईं छात्रों की बोर्ड परीक्षा में रिपीट आ गई थी।
बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान और गणित के शिक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि 12 मई को सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। परीक्षा परिणाम आने पर जब छात्र-छात्राओं ने अपनी अंकतालिका देखी तो छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 20 अंकों के स्थान पर 10 अंकों की कराई गई है। जिसके चलते कई छात्र-छात्राओं की कई विषयों में रिपीट आ गई है। ऐसे में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कॉलेज के 45 छात्र-छात्राओं को पुनः परीक्षा देने की आवश्यकता पड़ गई थी। जब यह गड़बड़ी भेल प्रशासन और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के पास पहुंची तो सीबीएसई बोर्ड के निर्देश पर स्कूल के 19 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया था। सीबीएसई बोर्ड के दिशा-निर्देश पर इन छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन में हुई गड़बड़ी को दूर करते हुए सीबीएसई बोर्ड की ओर से छात्रों का हाईस्कूल बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। शुक्रवार को जारी किए गए परीक्षा परिणाम में 45 छात्र हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *