Uncategorized

नड्डा के दौरे के बाद कुंभ कार्यो में आएगी तेजी-स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 5 दिसंबर। निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर व शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद कंुभ कार्यो में तेजी आएगी। संतों से चर्चा करते हुए स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ के सफल आयोजन को लेकर केंद्र सरकार गंभीरता से कार्य कर रही कर रही है। मोदी सरकार संतों की मानमर्यादाओं को ध्यान में रखकर कुंभ मेला निर्माण कार्यो में बेहतरी से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी का स्वरूप धार्मिक बनाया जा रहा है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक भावना का अहसास हरि की नगरी में मिलेगा। उन्होंने कहा कि आश्रम, अखाड़ों, मठ मंदिरों के सौन्दर्यकरण के कार्य संत महापुरूषों के विचार विमर्श के उपरांत ही किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री लगातार कुंभ की सफलता को लेकर हर्षित हैं। आधे अधूरे निर्माण कार्य भी तेजी के साथ पूरे किए जा रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा अवश्य ही हिंदु संस्कृति को जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी। महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन परंपरांओं का केंद्र बिन्दु है। लाखों करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था कुंभ मेले से जुड़ी हुई है। केंद्र की मोदी सरकार को संत महापुरूषों का भरपूर सहयोग प्राप्त होने पर ही सत्ता मिली। वह भी संत महापुरूषों की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुंभ की भव्यता व दिव्यता को लेकर जोरो शोरो से जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संत महापुरूषों से आशीर्वाद लेकर कुंभ मेले पर भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *