Uncategorized

स्वामी मोतीराम ने मेला अधिकारी दीपक रावत को भेंट किया हस्तनिर्मित चित्र

विक्की सैनी


कर्मठ अधिकारी है मेलाधिकारी-महंत कमलदास

हरिद्वार। शिव शक्ति शनि सेवा समिति के अध्यक्ष स्वामी मोतीराम महाराज ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में मेला अधिकारी दीपक रावत को हस्तनिर्मित मेला अधिकारी का फोटो भेंट किया। इस दौरान महंत कमल दास महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत एक कर्मठ अधिकारी हैं। जिनके नेतृत्व में कुंभ मेला संत महापुरुषों के सानिध्य में दिव्य व भव्य रुप से संपन्न होगा। अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि कुशल नेतृत्व व कर्मठ अधिकारियों की सूझबूझ से ही मेला संपन्न होता है। दीपक रावत अपनी टीम के साथ कुंभ मेले के कार्य तेजी के साथ करा रहे हैं। संत महापुरुषों से लगातार समन्वय कर सभी मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं। हमें आशा है कि कुंभ मेले के दौरान किसी भी संत महापुरुषों को कोई असुविधा नहीं होगी। स्वामी मोतीराम ने कहा कि कुशल अधिकारियों की कार्यशैली से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होता है। मेलाधिकारी दीपक रावत के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं। यह पहला अवसर है कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान धार्मिक कलाकृतियों से पूरी धर्म नगरी को सजाया जा रहा है। जिसके द्वारा पूरे विश्व में धर्म के प्रति सकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है। इसके लिए मेला अधिकारी अधिकार बधाई के पात्र हैं। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संत समाज सदैव ही मानव सेवा और परोपकार के लिए समर्पित रहता है। कुंभ मेले के दौरान किसी भी संत महापुरुष को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। इस दौरान महंत निर्मल दास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत दर्शन दास, महंत निरंजन दास, महंत प्रेमदास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *