Uncategorized

धर्म पर कुठाराघात कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।- श्रीमहंत नरेंद्र गिरि

राकेश वालिया


गुजरात के कांग्रेसी विधायक द्वारा प्रभु श्रीराम मंदिर के लिए एकत्रित की जा रही समर्पण निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाए जाने से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि कांग्रेस विधायक को अपनी मर्यादा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए। प्रभु श्रीराम भारत ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों के भी आराध्य हैं जिनके मंदिर निर्माण में संत महापुरुष व आम जनमानस तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि कांग्रेस विधायक को तुरंत विधानसभा से निष्कासित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एवं प्रियंका गांधी से भी आग्रह किया है कि इस तरह के बयान देने वाले विधायक अथवा नेताओं पर कांग्रेस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हिंदू देवी देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक एवं नेता समय-समय पर हिंदू देवी देवताओं के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते ह।ैं जिस पर कांग्रेस पार्टी मौन रहती है कांग्रेस पार्टी को ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते रहनी चाहिए। ऐसी बयानबाजी से देश में अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है। धर्म पर कुठाराघात कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *