Politics

कृषि कानूनों को वापस लेने को एसडीएम को प्रेषित किया ज्ञापन

गौरव कुमार रसिक

हरिद्वार। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष राजदीप मेनवाल के नेतृत्व में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान राजदीप मेनवाल ने कहा कि किसानों से बिना सलाह मशविरा किए लागू किए गए कृषि कानूनों का देश भर के किसान विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर भीषण ठण्ड के बीच दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राजदीप मेनवाल ने कहा कि देश का अन्नदाता देशवासियों का पेट भरने का काम करता है। कृषि कानून किसानों के हितों में नहीं है। आर्थिक रूप से कमजोर किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। किसान हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि कानूनों को जल्द से जल्द रद्द किया जाए। जिला उपाध्यक्ष अजय चैाधरी ने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों पर आंदोलन कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की समस्याओं का निदान सर्वप्रथम करना चाहिए। कृषि देश की रीढ़ है। जब अन्नदाता ही संकट में होगा तो देश की आर्थिक स्थिति को कैसे मजबूती मिलेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्येंद्र चैाहान, मोहित कर्णवाल, अश्विनी विश्नोई, अमन चैाधरी, संदीप कश्यप, अंकित कश्यप, वैभव, गुलाब गौतम, संजय चैाधरी, अरूण चैाहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *