Politics

सुराज सेवा दल ने खोला विकास प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा

भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिप्त है विकास प्राधिकरण – रमेश जोशी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में सुराज सेवा दल का धरना 

हरिद्वार। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के निर्तत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एच०आर०डी०ए० में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान रमेश जोशी व उपाध्यक्ष में तीखी नोकझोक भी हुई । रमेश जोशी ने बताया कि एच आर डी ए भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से संलिप्त है। दलालों की दादागिरी व दलाली चरम सीमा पर है। नियम कानून केवल मध्यवर्गीय व गरीब परिवारों के लिए है। अमीर दिन बा दिन अमीर  होता जा रहा है गरीब दिन बा दिन गरीब, दिल्ली वाले की चिट्ठी से उत्तराखंडी मूल को उजाड़ा जा रहा है और उत्तराखंडी मूल की शिकायत पर झूठे मुकदमे लिख जाते हैं। प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ने बताया की अब जल्द ही पूरे प्रदेश में सुराज जन आंदोलन करेगा। संगठन मंत्री आतिश मिश्रा ने बताया की अधिकारी सारे उत्तराखंड से बाहर होने की वजह से उत्तराखंडियो को उजाड़ने का कार्य कर रहे हैं। होटल व्यवसाईयो के साथ उनकी साठगांठ बनी हुई है। नोटिस नोटिस का खेल खेलकर एच आर डी ए उगाही का अड्डा बन गया है। जल्द ही अगर यह गठजोड़ समाप्त नहीं हुआ तो सुराज मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी एच आर डी ए की होगी। इस अवसर पर हिमांशु धामी,ललित श्रीवास्तव,अमन घई, वरुण कामबोज,अमित पासवान, विजेंद्र,राजू मिश्रा, इंतजार प्रधान, प्रवीण अग्रवाल,आशीष दीक्षित, अजय सिंह,सैंडी, सलमान, सूरज,आशीष व सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *