Politics

आपातकाल की बरसी पर भाजपाइयों ने मनाया काला दिवस

** पोस्टर बैनर के साथ किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार। आपातकाल की बरसी पर जगजीतपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना को याद करते हुए हाथ में पोस्टर लेकर अपना विरोध जाहिर किया। उपनगरी कनखल के जगजीतपुर स्थित जिला महामंत्री के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा अनुसूचित मोर्चा बहादराबाद मंडल अध्यक्ष मनोज प्रालिया ने कहा कि 25 जून का दिन याद दिलाता रहेगा कि किस तरह कांग्रेस ने अपनी सरकार बचाने के लिए मनमानी की। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सरकार ने इमर्जेंसी लगाकर जनता के साथ खिलवाड़ किया। मनोज प्रालिया ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारत के इतिहास में हमेशा काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा। आपातकाल देश के इतिहास का काला दिन है। ये दिन याद दिलाता है कि किस तरह कांग्रेस सरकार ने दमनकारी नीति के तहत लोगों में डर पैदा किया और अपनी सरकार बचाने के लिए मनमानी की। अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वालों को देश कभी नहीं भूलेगा। इस दौरान अमित वालिया, समाजसेवी कमल राजपूत, सनी पारचे,मनोज चौहान, सुबे सिंह, रोहित प्रजापति, राहुल, चीकू, आकाश, सागर, सुनील पाल, नागेंद्र राणा, सुमित कटारिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *