Health

कोरोना से मरने वालों को मिले मुआवजा:- रविंद्र कुमार

हरिद्वार। न्याय धर्म सभा राजनैतिक पार्टी के जिला प्रभारी रविंद्र कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहां है कि जो इस कोरोना महामारी में संक्रमण से मृत्युदर बढ़ी है इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अगर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाता तो आज कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या नहीं बढ़ती। वही अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी जो बहुत ही भयानक होगी। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार सो रही है। रविंद्र कुमार ने कहा कि यह महामारी है जो आपदा का रूप है। आपदा में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की व्यवस्था है और मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही इस महामारी में जिन गरीब, तबके के लोगों का रोजगार छीना है उनको आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। जिससे वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें। ऐसा ना हो की कुछ मर गए कोरोना से और कुछ मर जाएं सरकार की व्यवस्था से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *