Politics

अग्निपथ योजना से होगा युवाओं का भविष्य उज्जवल:- अमित चौहान

हरिद्वार। भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजना अग्निपथ से युवाओं का भविष्य संवरने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना तैयार की है। युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए और अग्निवीर बनकर देश की सेवा में समर्पित होकर योगदान करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा हरिद्वार ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान ने अग्निपथ योजना लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना लाकर देश के करोड़ों नौजवानों का भविष्य उज्जवल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से जुड़कर युवाओं को अग्निवीर बनने का अवसर प्राप्त होगा। अमित चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के हितों के प्रति सजग हैं। देश की सुरक्षा में भारतीय सेना का योगदान अतुल्य है। अमित चौहान ने कहा कि हमेशा देश का हित सोचने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को मजबूत करने के लिए अग्निपथ योजना लागू की है। योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के हितों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। अग्निपथ योजना लागू होने से भारतीय सेना विश्व की सबसे युवा सेना होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को आंदोलन का रास्ता त्याग कर योजना का लाभ उठाना चाहिए और सेना में भर्ती होकर देश सेवा करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *