Politics

भारी बरसात के बीच आप प्रत्याशी संजय सैनी ने किया जनसंपर्क

दिल्ली की तर्ज पर मिलेंगी हरिद्वार व उत्तराखण्ड की जनता को सुविधाएं-संजय सैनी

हरिद्वार, 4 फरवरी। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी प्रत्याशी संजय सैनी ने बरसात के दौरान भी विवेक विहार, रानीपुर मोड़, मॉडल कॉलोनी में जनसंपर्क कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान आप प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद से ही काग्रेस और भाजपा दोनों सरकारों ने उत्तराखंड को लूटा है। आज पूरा देश केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के मॉडल से प्रभावित हो रहा है और आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों ने अपने हित के लिए कार्य किए हैं और जन समस्याओं का निराकरण नहीं किया है। उत्तराखंड में पहाड़ों से पलायन, बेरोजगारी की समस्या और पर्यटन का घटना राज्य के लिए चिंता का विषय है। उत्तराखंड में आम आदमी की पार्टी की सरकार यदि बनती है तो सर्वप्रथम पहाड़ों से पलायन रोकने का कार्य किया जाएगा और युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए वादे दिल्ली में पूरे किए गए हैं। शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को केजरीवाल सरकार ने बेहतर बनाया है। उत्तराखंड में भी उसी तर्ज पर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। महिलाओं की सुरक्षा और रेहडी पटरी वालों का ध्यान रखना आम आदमी पार्टी का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है। जन सेवक के रूप में जनता भी उन्हें भरपूर समर्थन प्रदान कर रही है। यदि जनता का भरपूर समर्थन मिला तो आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इस दौरान सुनील सैनी, निर्वाण सैनी, ब्रजगोपाल, प्रमोद, दुर्गेश अग्रवाल सुनीता, संगीता, संयोगिता, अशोक कश्यप, प्रमोद सैनी, राजेश अग्रवाल, राहुल, श्रेय सैनी, गौरव सैनी, सन्नी, अक्षय, शौकत अली, राहुल अग्रवाल, जयपाल सिंह, साहूकार, आदि आप कर्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *