Health

बिल्ली का बच्चा समझ शावक को गोद में उठाया, गुलदार ने महिला को दौड़ाया

धान की कटाई कर रही महिलाओं ने भाग कर जान बचाई

देहरादून। तहसील मुख्यालय से सटे आम बाग में धान की कटाई कर रही महिला ने बृहस्पतिवार को बिल्ली का बच्चा समझकर गुलदार का शावक गोद में उठा लिया। इस बीच अचानक मादा गुलदार मौके पर पहुंची और महिलाओं पर गुर्राई। महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं, गुलदार शावक को मुंह में दबाकर मौके से निकल गई।

इन दिनों कालसी स्थित आमबाग में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी कुंदन सिंह चौहान के खेत में धान कटाई का काम चल रहा है। चार महिलाएं और एक पुरुष कटाई कर रहे हैं। दोपहर करीब ढाई बजे रितु नाम की महिला को खेत में एक बिल्ली के बच्चे जैसा शावक दिखाई पड़ा। महिला ने शावक को गोद में उठा लिया। जब शावक रोया तो पास स्थित बगीचे से खेत की ओर मादा गुलदार आई। गुलदार ने शावक को महिला की गोद में देख गुर्राई । मादा गुलदार को गुस्से में देख महिला ने शावक को गोद से उतारा। महिला समेत अन्य लोग वहां से जान बचाकर भागे। शोर सुनकर कुंदन सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

मादा गुलदार शावक को मुंह से पकड़कर बगीचे की ओर जाते हुए ओझल हो गई। सूचना मिलते ही चकराता वन प्रभाग के सहायक वन संरक्षक मुकुल कुमार, किशन नेगी आदि मौके पर पहुंचे और कांबिंग की, लेकिन गुलदार और शावक का कुछ पता नहीं लग पाया। सहायक वन संरक्षक ने बताया, मूवमेंट ट्रैक करने के लिए घटनास्थल और आसपास कैमरे लगए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *