Sports

मनमर्जी से ढाबों पर बस नहीं रोक सकेंगे ड्राइवर,ढाबों के नाम की सूची जारी

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज बस के ड्राइवर-कंडक्टर अब मनमर्जी से ढाबों पर बस नहीं रोक सकेंगे। परिवहन निगम प्रबंधन ने सभी डिपो के लिए ढाबों के नाम की सूची जारी की हैं। साथ ही ये नियम भी बना दिया कि सबको उन ढाबों की प्रिंटेड पर्ची लेकर डिपो में जमा करानी होगी।

परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया गया। इसमें सभी डिपो के लिए रास्ते में पड़ने वाले छह ढाबों की सूची जारी की गई है। निगम ने निर्देश दिए कि अधिकृत ढाबों पर ड्यूटी स्लिप पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करके या ड्यूटी स्लिप नंबर मशीन में अंकित कर प्रिंटेड स्लिप निकाली जाएगी, जो निर्धारित शुल्क संग ढाबा स्वामी की ओर से कंडक्टर को मुहैया कराई जाएगी।

कंडक्टर को यह पर्ची डिपो में जमा करानी होगी। हाथ से लिखी रसीद कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि लगातार ऐसी शिकायतें आ रहीं थीं कि रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर अपनी मनमर्जी से कहीं भी बस रोक रहे हैं, जबकि निगम ने सवारियों के जलपान की सुविधा के लिए छह ढाबों को अधिकृत किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *