Health

निरंकारी सतगुरु ने किया वन नेस पैथॉलोजी लैब का शुभारंभ

संत निरंकारी मिशन द्वारा संचालित चैरिटेबल फाउंडेशन के अधीन मसूरी शहर में लाइब्रेरी चौक के पास एक वननेस पैथोलॉजी लैब की शुरुआत की गई । जिसका उद्घाटन निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

निरंकारी मिशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत शहर में पैथोलॉजी लैब की शुरुआत की गई है। जिसके अंदर सभी प्रकार के टेस्ट न्यूनतम रेट पर किए जाएंगे ताकि शहर वासियों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग लाभांवित हो सके। ये लैब सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। जिसका संचालन डा प्रेम कुमार करेंगे ।

मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी ने बताया कि इस लैब के अलावा मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत दो एंबुलेंस भी चलाई जा रही है। जो कि दूरस्थ इलाकों में जाकर मरीजों को आवश्यक अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
इसी के साथ एक शव वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।

मिशन द्वारा दो फ्री डिस्पेंसरी और दो सिलाई सेंटर जिन में एक डिस्पेंसरी ओर एक सिलाई कढ़ाई सेंटर झड़ी पानी में ओर एक -एक कैमल बैक रोड पर चलाये जा रहे है।

उन्होंने आगे बताया कि मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के 5 शिक्षकों की मासिक तनखाह पिछले 12 साल से निरंकारी मिशन द्वारा दी जा रही है।

जीकारयोग है कि निरंकारी मिशन निरंतर आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ मानवता की सेवा में स्वयं को प्रतिपल समर्पित कर रहा है इसके अतिरिक्त समाज के उत्थान हेतु महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मार्गदर्शन देने के लिए अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं को भी संचालित कर रहा है अपनी इस निस्वार्थ सेवा हेतु निरंकारी मिशन को देश ही नहीं बल्कि विदेश में सराहना मिली है।

इस उद्घाटन समारोह में नगर पालिका परिषद मसूरी के चेयरमैन अनुज गुप्ता, पार्षद गीता कुमाऊं और सरिता मुख्य रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *