Health

युवा भारत साधु समाज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप

आम जनमानस बड़ी से बड़ी संख्या में आकर उठाएं चिकित्सा शिविर का लाभ – महंत शिवम्

हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज एवं शरणम् मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक द्वारा छह अप्रैल को निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम् महाराज ने बताया कि युवा भारत साधु समाज के सानिध्य में रविवार को पुराना रानीपुर मोड़ स्थित विवेक विहार कॉलोनी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में आम जनमानस के लिए लीवर फंक्शन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, शुगर जांच सहित अनेको बीमारियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों के परामर्श द्वारा जटिल बीमारी के इलाज हेतु भी परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को समय-समय पर अपने शरीर की नियमित रूप से आवश्यक जांच करानी चाहिए। जिससे कि किसी भी बड़ी बीमारी के होने से पहले अपने स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि सभी संस्थाओं को आगे आकर समय-समय पर ऐसे हेल्थ शिविरों का आयोजन निःशुल्क रूप से करना चाहिए। ताकि गरीब और आम जनमानस को निशुल्क चिकित्सा का फायदा प्राप्त हो सकें। उन्होंने लोगों से अपील की है की बड़ी से बड़ी संख्या में आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें। डॉ. प्रत्यूष शरण सिंघल ने बताया कि गलत खानपान की वजह से ज्यादातर लोगों को लीवर और आंतों से संबंधित बीमारियां जकड़ रही है। हमें अपने खान-पान पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए। चाइनीज एवं जंक फूड से बच्चों को दूर रखना चाहिए। जंक फूड से अधिकांश लोगों में लीवर और आंतों से जुड़ी बीमारियां पनप रही है। जिससे लोगों में संक्रमण फैलता है और वह लंबे समय तक बीमार हो सकते हैं। निशुल्क चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक लोग आकर अपने शरीर का परीक्षण कराकर शिविर का लाभ अवश्य प्राप्त करें। इस दौरान स्वामी हरिहरानंद, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, महंत दिनेश दास, महंत लोकेश दास, महंत अनंतानंद, महंत श्रवण मुनि, स्वामी नित्यानंद समेत कई युवा संत निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *