Health

श्री ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल में हुआ, अल्ट्रासाउंड मशीन एवं आंखों के ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ

हरिद्वार। भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं किसान आयोग, राजस्थान के चैयरमेन महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि ईलाज के लिए जूझ रहे हरिद्वार जनपद के लालढांग क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की ओर से अल्ट्रासाउंड एवं आंखों के ऑपरेशन थिएटर का सौगात दी गई है। इससे स्थानीय लोगों को अल्ट्रासाउंड एवं आंखों के इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गर्भवती महिलाओं एवं नेत्र रोगियों को इसका सर्वाधिक लाभ होगा।
गौरतलब है कि हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर स्थित सजनपुर पीली गांव थाना श्यामपुर में स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में शनिवार को अल्ट्रासाउंड मशीन और आंखों के ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं किसान आयोग, राजस्थान के चैयरमेन महादेव सिंह खंडेला ने किया।‌ उन्होंने कहा कि बाबा ध्रुवदास महाराज की प्रेरणा से उनके शिष्य बाबा बालक दास महाराज के द्वारा तीर्थ नगरी हरिद्वार के लालढांग के सजनपुर पीली गांव में श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की स्थापना की गई है। जिसमें संत समाज के साथ गरीब असहाय लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है।‌ इस कड़ी में शनिवार को अल्ट्रासाउंड मशीन और आंखों के आपरेशन थियेटर का शुभारंभ किया गया है। आने वाले समय में हॉस्पिटल में अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा। हाॅस्पिटल के संस्थापक बाबा बालक दास महाराज ने कहा कि श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 300 बेड क्षमता वाले हॉस्पिटल का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 50 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। इसे 100 बेड करने के लिए सरकार से आवेदन किया गया है। उन्होंने कहा भविष्य में मेडिकल कॉलेज के भी निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन उत्तराखंड सरकार की ओर से हॉस्पिटल पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया जाना दुखद है। इस मौके पर मेट्रो हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निशुल्क जांच भी किया गया।इस मौके पर लोकेश कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार प्रजापति, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, दरवेश प्रजापति, मुख्तियार सिंह प्रजापति, देव दास महाराज हरि सिंह खंडेला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *