Health

संत समाज ने की भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद के स्वास्थ्य लाभ की कामना

पटना हाईकोर्ट द्वारा मेडिकल बोर्ड गठन बनाए जाने पर आभार जताया

हरिद्वार, 18 जून। चेतन ज्योति आश्रम में भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार संस्कृत विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी हरिनारायणानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ हेतु हवन यज्ञ किया गया। साथ ही बिहार के पटना हाई कोर्ट द्वारा उनको सुरक्षा मुहैया कराने और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए मेडिकल बोर्ड गठन करने के लिए बिहार सरकार का आभार जताया। प्रेस को जारी बयान में चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषि श्वरानंद महाराज ने कहा कि स्वामी हरिनारायणानंद महाराज लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। जिनकी देखरेख का जिम्मा कुछ संत उठा रहे थे। लेकिन धन लाभ एवं द्वेष भावना के चलते उन्होंने स्वामी हरिनारायणानंद महाराज का सही इलाज नहीं कराया। जिस पर उनके एक शिष्य ने आपत्ति जाहिर की और कोर्ट से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की दरखास्त की। जिसका संज्ञान लेते हुए बिहार की पटना हाईकोर्ट ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। इसके लिए संत समाज बिहार सरकार का आभार व्यक्त करता है। साथ ही जल्द से जल्द भगवान से प्रार्थना है कि वह स्वामी हरिनारायणानंद महाराज को जल्द स्वस्थ करें। जिनके नेतृत्व में भारत साधु समाज ने भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में धर्म एवं संस्कृति की पताका को फहराया है। ऐसे महापुरुषों को भगवान जल्द स्वस्थ करें। स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने बताया कि कुछ संतो द्वारा रणनीतिक रूप से स्वामी हरिनारायणानंद महाराज को हॉस्पिटल में रखा जा रहा था और उनका सही इलाज नहीं कराया जा रहा था। जिस कारण वह इतने लंबे समय तक अस्वस्थ हैं। हाई कोर्ट द्वारा मेडिकल पैनल गठन किए जाने पर उनकी देखभाल ठीक से हो सकेगी और हम आशा करते हैं कि वह जल्द ही वापस आकर देश दुनिया में धर्म एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि वृद्ध महापुरुष युवा संतों के प्रेरणा स्रोत हैं। जिनके नेतृत्व में ही युवा पीढ़ी संस्कारवान बनकर धर्म एवं संस्कृति की रक्षा का प्रण लेती हैं। स्वामी हरिनारायणानंद महाराज एक विद्वान महापुरुष है। जिनके नेतृत्व में संपूर्ण भारत के संतों ने एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया। संपूर्ण संत समाज उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *