Dharm

बीमार व लावारिस गौवंश की सेवा के लिये वैदिक गौशाला टीम ने की एक रोटी -एक रुपये अभियान की शुरुवात

लंपी जैसी गंभीर बीमारी से वारिस एवम लावारिस गौवंश को बचाने तथा बूढ़ी , बीमार व लावारिस गौवंश की सेवा के लिये वैदिक गौशाला लक्सर की टीम ने आज दूसरे दिन ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से एक रोटी -एक रुपये के अभियान की शुरुवात प्रातः 10-30 बजे की, जिसका उदघाटन गौसेवक एवम कांग्रेस नेता पंडित सत्यनारायण शर्मा ने किया , इस अवसर पर पंडित सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने लंपी जैसी गंभीर बीमारी से गौवंश की जान बचाने के लिये वृद्ध स्तर जनजागरण अभियान चलाया हैं , व्यापारियों तथा समाज का रस्तौगी जी को भरपूर समर्थन मिल रहा हैं , वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि लंपी बीमारी देश भर के गौवंश में फैल रही हैं , कई प्रदेश में बड़ी संख्या में गौवंश की मौतें हो रही हैं , समाचार पत्रों एवम न्यूज चैनलों पर दम तोड़ते गौवंश की जानकारी भी जनता को मिल रही हैं , सरकार ने उत्तराखंड राज्य के पशुओं में वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं , लेकिन लंपी की बीमारी से जूझ रहे गौवंश को पैरासिटामोल की एक टेबलेट , 100 ग्राम हल्दी , गुलुकोज बिस्कुट के तीन पैकेट का घोल बना कर दिन दो बार देने से बीमार गायो को लाभ हो रहा हैं , इसी लाभ का प्रचार प्रसार गली -गाँव- शहर के घर -घर तक पहुँचाने के लिये वैदिक गौशाला लक्सर ने एक रोटी – एक रुपये के सहयोग का अभियान चलाया हैं , समाज सेवी मोनिक धवन ने कहा कि गली गली जाना है , गाय को बचाना है , लंपी को भगाना हैं , धवन ने बताया कि गाय बचाओ अभियान केवल तीन घण्टे चलता है , कल खन्ना नगर से शुरू होकर आर्यनगर चौक होते हुये सिंहद्वार तक चलेगा गाय बचाओ अभियान आज का अभियान ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर , भगत सिंह चौक , चंद्राचार्य चौक होते हुये , खन्ना नगर में सम्पन्न हुआ , मुख्य रूप से आज के अभियान में गौसेवक लक्ष्मी मिश्रा, नितिंन कौशिक , सचिन बंसवाल , मोहन सैनी , कुमारी हीना , बबिता देवी , विनेश उनियाल ,सरदार जोगा सिंह , हाजी तनवीर , निमेश गोयल , रविन्द्र धीमान आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *