Dharm

लव जेहाद के आरोपियों को सरेआम फांसी दी जाए-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

विक्की सैनी/राकेश वालिया

स्केप चैनल अध्यादेश रद्द कर साधुवाद की पात्र बनी सरकार

हरिद्वार, 23 नवंबर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि लव जेहाद सनातन धर्म के लिए दीमक के समान है। इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार को कड़ा कानून लागू करना चाहिए। जिससे हिन्दू बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लग सके। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कई प्रदेश सरकारें लव जेहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारियां कर रही हैं। जो कि स्वागत योग्य है। लेकिन पूरे देश में चल रहे लव जेहाद पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार को इसके खिलाफ ऐसा कड़ा कानून बनाना चाहिए, जिसे सभी राज्य सरकारें मानने को बाध्य हों। कानून में दोषियों को सरेआम फांसी दिए जाने का प्रावधान रखा जाए। जिससे लव जेहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों में डर पैदा हो।
स्केप चैनल शासनादेश को रद्द किए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कांग्रेस शासन में हुई गलती को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुधार दिया है। इससे समस्त गंगा प्रेमियों, संत महापुरूषों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी मां और आस्था का केंद्र है। मां गंगा कभी नहर नहीं हो सकती। गंगा सभा, अखाड़ा परिषद, तीर्थ पुरोहित व सभी संत महापुरूष स्केप चैनल शासनादेश को रद्द कराने के लिए प्रयास कर रहे थे। त्रिवेंद सिंह रावत सरकार ने शासनादेश को रद्द कर मां गंगा का सम्मान बहाल किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहतर कार्य कर रहे हैं।
वेब सीरिज आश्रम को संत परंपरा पर कुठाराघात बताते हुए उन्होंने कहा कि संत महापुरूष कथा प्रवचन करते हैं। आम लोगों को ज्ञान की प्रेरणा देकर सत्य के मार्ग पर चलने व समाजसेवा की प्रेरणा देते हैं। सेवा प्रकल्पों का संचालन कर जरूरतमंदों की मदद करते हैं। संत महापुरूषों द्वारा किए जाने वाले सकारात्मक कार्यो का प्रचार करने के बजाए हिन्दू परंपरा को बदनाम करने वाली फिल्में बनायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मों व वेब सीरिज के माध्यम से संत महापुरूषों, हिन्दु देवी देवताओं को अपमानित करने की साजिश कर सनातन परंपराओं को बदनाम करने की चेष्टा की जा रही है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि ऐसी वेब सीरिज व फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगायी जाए और ऐसी आपत्तिजनक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर व प्रोडयूसर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
स्केप चैनल शासनादेश रद्द किए जाने पर तीर्थ पुरोहितों ने निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी का आभार जताया। पुरोहित सौरभ सिखोला व सचिन कौशिक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रयासों से ही शासनादेश रद्द कराने में सफलता मिली है। इसके लिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व सभी संत महापुरूष बधाई के पात्र हैं। इस दौरान अनुपम जगता, अनिल कौशिक, उमाशंकर वशिष्ठ, संजय वशिष्ठ आदि तीर्थ पुरोहित भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *