Dharm

एसटी हसन को तुरंत गिरफ्तार कर जेले में डाला जाए- श्रीमंहत नरेद्र गिरी

राकेश वालिया

हरिद्वार 15 जनवरी। अखिल भारतीय अखाडा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंहत नरेद्र गिरी महाराज ने सपा सांसद एसटी हसन के श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि एसटी हसन का बयान निंदनीय है। जितनी उसकी निंदा की जाए उतनी कम है। कहा, रामलला के चंदा हेतु एक अभियान विहिप, सभी संत समाज और राष्ट्रीय सेवक संघ ने चलाया है और सबकी विचारधारा एक ही है कि रामलला का भव्य मंदिर बनाने में सबका सहयोग मिले। चाहे वह गरीब हो, चाहे वह अमीर हो। जो जितनी इच्छा हो दे। उससे हम लोगों को लगेगा कि रामलला मंदिर बनाने में हमारा सहयोग गया है। इसके लिए एसटी हसन को क्या आपत्ति हो रही है।

उन्होंने कहा कि हम तो भारत में रहकर ही सहयोग कर रहे हैं। कहा, एसटी हसन सांसद योग नहीं हैं। मेरी लोकसभा अध्यक्ष से मांग है कि एसटी हसन को सांसद पद से बर्खास्त करके दोबारा चुनाव कराया जाए। जिस पार्टी के वह नेता हैं उस पार्टी के अध्यक्ष से मांग है कि उन्हें तुरंत पार्टी से निकाल दें। उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। एक बार पुन सभी संत समाज एसटी हसन के बयान को गंभीरता से लेते हुए उसकी निंदा करता है। साथ में यह मांग करता है कि एसटी हसन को तुरंत गिरफ्तार कर जेले में डाला जाए।

अखाड़ा परिषद ने राज्य सरकार मेला अधिष्ठान और मेला पुलिस को शत प्रतिशत नंबर दिए

मकर संक्रांति स्नान की व्यवस्था पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने राज्य सरकार मेला अधिष्ठान और मेला पुलिस को शत प्रतिशत नंबर दिए हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंहत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मकर संक्रांति स्नान की व्यवस्था और बंदोबस्त को देखकर लगता है कि सरकार कुंभ को लेकर गंभीर हो रही है। यह एक अच्छा संकेत है और हम इसके लिए राज्य सरकार कुंभ मेला अधिष्ठान और कुंभ मेला पुलिस के साथ-साथ हरिद्वार जिला प्रशासन को साधुवाद देते हैं और प्रशंसा करते हैं। वह शुक्रवार सुबह निरंजनी अखाड़े में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *