Dharm

रिद्धि सिद्धि और बल बुद्धि के प्रदाता हैं भगवान गणेश-श्रीमहंत राजेंद्रदास

हरिद्वार, 10 सितंबर। अखिल भारतीय श्री पंच निर्माेही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा है कि भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि और बल बुद्धि के प्रदाता है और विघ्न विनायक हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। बैरागी कैंप स्थित अखाड़े में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजन के पश्चात श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि भगवान गणेश का स्वरूप मनोहर एवं मंगल दायक है। जो एकदंत और चतुर बाहु हंै। जो भी संसार के साधन है। उनके स्वामी भगवान श्री गणेश हैं। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान श्री गणेश का पूजन अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि वह हर कार्य को निर्विघ्नं पूरा करते है।ं भगवान गणेश की पूजा से विद्या ज्ञान बुद्धि और धन की प्राप्ति होती है। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि भगवान श्री गणेश निराकार दिव्यता हैं। जो भक्त के उपकार हेतु एक अलौकिक आकार में स्थापित है और सभी परमाणुओं और ऊर्जाओ के समूह के स्वामी हैं। प्रभु श्री गणेश वह ऊर्जा है जो इस सृष्टि का कारण है और जिससे सब कुछ प्रत्यक्ष प्रकट होता है। उनकी आराधना करने वाले साधक के सभी मनोरथ सहज रूप से ही पूर्ण हो जाते हैं और व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। जिससे उसका जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। क्योंकि भगवान शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणेश बुराइयों और बाधाओं का विनाश करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *