Dharm

5 मार्च को निकलेगी श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े की भव्य पेशवाई

विक्की सैनी

भारतीय संस्कृति की धरोहर है कुंभ मेला-श्रीमहंत सत्यगिरी

हरिद्वार, 19 फरवरी। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्य गिरी महाराज ने कहा है कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की धरोहर है। जो पूरे विश्व में अनेकता में एकता को दर्शाता है। कुंभ मेले के दौरान जो व्यक्ति पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर लेता है। उसके जन्म जन्मांतर के पापों का शमन होकर जीवन भवसागर से पार हो जाता है। भूपतवाला स्थित अखाड़े में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत सत्य गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। जिसके दौरान गंगा स्नान करने से आत्मा को उच्च लोको की प्राप्ति सहजता से हो जाती है। उन्होंने बताया कि श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े की धर्म ध्वजा 3 मार्च को फहराई जाएगी। जिसके बाद 5 मार्च को धूमधाम के साथ भव्य पेशवाई निकाली जाएगी। श्रीमहंत सत्य गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला दुनिया भर में किसी भी धार्मिक प्रयोजन हेतु भक्तों का सबसे बड़ा संग्रहण है। इसलिए कुंभ मेले के दौरान सभी श्रद्धालु भक्तों को मां गंगा में स्नान कर स्वयं को पुण्य का भागी बनाना चाहिए। मुख्य संरक्षक श्रीमहंत नीलकंठ गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान मां गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालु अनंत काल तक धन्य हो जाते हैं और उन्हें मुक्ति का मार्ग प्राप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में गुरु के सानिध्य में जिस भक्त अथवा श्रद्धालुओं को मां गंगा का पवित्र सानिध्य प्राप्त हो जाता है उसका जीवन स्वयं ही सफल हो जाता है। श्रीमहंत कर्णगिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन से पूरे विश्व में एक सकारात्मक धार्मिक संदेश का प्रचार हुआ। हरिद्वार कुंभ मेले की व्यवस्था भी उसी तर्ज पर होनी चाहिए। ताकि कुंभ का आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल हो सके। इस दौरान श्रीमहंत राजेंद्र भारती, श्रीमहंत राजेश गिरी, थानापति शंकर पुरी, थानापति विनोद गिरी, महंत इंद्र गिरी, महंत कैलाश पुरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *