Dharm

शिव शक्ति सेवा समिति ने गरीब परिवारों के साथ मनायी दीपावली

सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं पर्व-बाबा हठयोगी

हरिद्वार, 5 नवम्बर। शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा चंडीघाट व बजरीवाला शिक्षा केंद्र के बच्चो व झुग्गी बस्ती में रहने वाले निर्धन परिवारों के साथ चण्डीघाट स्थित बाबा हठयोगी महाराज के आश्रम में दीपावली मनाई। इस दौरान समिति की और से सभी परिवारों को कपड़े, भोजन, मिठाई व फुलझड़ी आदि वितरित की गयी। इस अवसर पर बाबा बलराम दास हठयोगी महाराज ने कहा कि दीपावली खुशीयों व उजाले का पर्व है। सनातन संस्कृति में मनाए जाने वाले पर्व सामाजिक समरता का संदेश प्रदान करते हैं। इसलिए दीपावली का पर्व मनाते समय समाज के निर्धन समुदाय का भी ध्यान भी रखा जाना चाहिए। दीपावाली पर गरीब परिवारों की मदद कर शिव शक्ति सेवा समिति ने सराहनीय कार्य किया है। अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व अजय ने कहा कि समाज के निर्धन व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समिति सदैव प्रयासरत रही है। गरीब बच्चों को शिक्षण व लेखन सामग्री, कपड़े अन्य मदद के लिए समिति की और से लगातार की जा रही है। दीपावली पर धन के अभाव में कोई पर्व की खुशीयों से महरूम ना रहे, इसको देखते हुए समिति की और गरीब परिवारों को मिठाई, कपड़े, भोजन व बच्चों को फूलझड़ी आदि वितरित की गयी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी समिति की और से गरीब जरूरतमंदों की मदद करते हुए निरंतर भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर श्याम प्रसाद, राजेश, पवन, ममता सेंगर, देवेंद्र चैधरी, भोला सिंह, मुकेश शर्मा, विपिन, वीरेंद्र सिंह, समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *