Dharm

संत समाज ने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना


मां गंगा की कृपा से शीघ्र स्वस्थ होंगे श्रीमहंत नरेंद्र गिरी-श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह
हरिद्वार, 25 अप्रैल। संत समाज ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। निर्मल पीठाीधीश्वर वेदांताचार्य श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़ों व संत समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज मां गंगा की कृपा से शीघ्र स्वस्थ होंगे तथा समाज व देश सेवा में योगदान करेंगे। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश पीड़ित है। कोरोना के खिलाफ जंग में संत समाज ने अहम योगदान दिया है। कोरोना संक्रमण प्रति अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महराज के नेतृत्व में संत समाज ने समाज में जनचेतना फैलाई। उन्होंने कहा कि मा मनसा देवी व मां गंगा के आशीर्वाद से श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों द्वारा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। कुंभ मेले को लेकर भी संत समाज द्वारा सतर्कता बरती गयी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीमारी से लड़ने की आवश्यकता है। बीमारी से किसी प्रकार न घबराएं। अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर देश में चल रही है। संत महापुरूष भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। लेकिन धैर्य बनाकर सही उपचार व नियमों का पालन करते हुए इस लड़ाई मे सभी को अपना सहयोग करना होगा। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज भगवान भोलेनाथ की कृपा से स्वस्थ हो रहे हैं। मुखिया महंत भगतराम महाराज व महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। राज्य एवं केंद्र सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं में युद्ध स्तर से सुधार करने चाहिए। किसी भी कोरोना मरीज को आॅक्सीजन की कमी से जान ना गंवानी पड़े। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ईश्वर की कृपा से ठीक हो रहे हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर संत समाज मां मनसा देवी, मां चण्डी देवी व मां गंगा से प्रार्थना कर रहा है। महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि व महंत निर्मल दास महाराज ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रणनीति के तहत कार्य करना होगा। स्वास्थ्य सेवाओं में अतिरिक्त सुविधाओं को लागू कराया जाए। जिससे कोरोना संक्रमितों का इलाज ठीक प्रकार से हो सके। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। ईश्वरीय कृपा से कोरोना संक्रमण देश दुनिया से समाप्त होगा। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज, बाबा हठयोगी, महंत जसविन्दर सिंह, महंत देवेंद्र सिंह, महंत प्रेमदास, महंत विष्णुदास, निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास, निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास, दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया, श्रीमहंत गौरीशंकर दास, महंत रामशरण दास, महामण्डलेश्वर स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, महामण्डलेश्वर स्वामी चिदंबरानन्द सरस्वती सहित कई संत महंतों ने मां गंगा मैया से श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *