Dharm

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों ने किया गोला साहिब पूजन

देश दुनिया में सनातन धर्म की पताका फहरा रहे हैं संत महापुरूष-श्रीमहंत महेश्वरदास

हरिद्वार, 8 नवम्बर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के तत्वाधान में रामधाम गंगेश्वर धाम में रमता एवं भ्रमणशील जमात के साधु संतों द्वारा गोला साहिब भगवान की पूजा अर्चना की गई और विश्व कल्याण की कामना के साथ राष्ट्र में एकता अखंडता कायम रखने का संकल्प लिया गया। इस दौरान श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज ने कहा कि अखाड़े के संत गोला साहिब की प्रेरणा से संपूर्ण देश में सनातन धर्म की पताका को फहरा रहे हैं और समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर समाज को धर्म का सकारात्मक संदेश प्रदान कर रहे हैं। रामधाम गंगेश्वर धाम के अध्यक्ष स्वामी आनंद भास्कर महाराज ने कहा कि 12 वर्ष के पश्चात कुंभ मेले के शुभ अवसर पर और उसके बाद भ्रमणशील जमात के रमता पंच के संत महापुरुषों का सत्कार गोला साहिब का पूजन करने का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन सदैव राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित रहता है। पवित्र गोला साहिब भगवान सभी संतो को राष्ट्र कल्याण के लिए प्रेरित करते है। युवा संतो को आगे आकर समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। श्रीमहंत रघु मुनि महाराज एवं स्वामी वेदानंद महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने में महापुरुषों ने सदैव ही अग्रणीय भूमिका निभाई है और संत परंपरा से ही विश्व में भारत की एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन प्रारंभ से अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से विश्व विख्यात है। विश्व के सबसे प्राचीन सनातन धर्म से प्रभावित होकर आज विदेशी लोग भी भारतीय सभ्यता को अपना रहे हैं। जो समस्त देशवासियों के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज, महंत श्यामदास, महंत अद्वैत दास, महंत कमल दास, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव, महंत निर्मल दास, महंत दामोदरदास, महंत दामोदर शरण दास, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, महंत श्रवण मुनि, स्वामी केशवानंद सहित बड़ी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *