Dharm

बागेश्वर सरकार के समर्थन में आए संत,बोले धर्मगुरुओं के खिलाफ षड्यंत्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

सनातन धर्मावलंबियों के खिलाफ षड्यंत्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – महामनीषी निरंजन स्वामी

हरिद्वार 21 जनवरी । बागेश्वर धाम के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हरिद्वार के संतो ने उन पर लगने वाले आरोपों को निराधार बताते हुए सनातन धर्म विरोधियों की घोर निंदा की है। प्रेस को जारी बयान में पुरुषार्थ आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म के खिलाफ वर्तमान ही नहीं अपितु अनादि काल से धर्म विरोधी ताकते षड्यंत्र करती चली आई है। लेकिन सनातन धर्म अजर, अमर, अविनाशी है जिसे कोई मिटा नहीं सकता। बागेश्वर सरकार धर्म एवं संस्कृति के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिससे हिंदू धर्म विरोधी मिशनरी एवं अन्य असामाजिक तत्व उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर समाज में विद्वेष फैलाने का कार्य कर रहे हैं। जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी सत्यव्रतानंद एवं स्वामी कल्याण देव महाराज ने कहा कि धर्म पर कुठाराघात कतई सहन नहीं होगा। धर्म विरोधी ताकतों को उन्हीं की भाषा में कड़ा जवाब दिया जाएगा। भारतीय समाज व संत महापुरुष वर्षो से ऐसे षड्यंत्रकारी लोगों का सामना करते आए हैं। और उन्हें अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया गया। मात्र सनातन धर्म को ही निशाना बनाकर आघात किया जाता है। देश में अनेक ऐसे संप्रदाय है जो ढोंग और पाखंड के माध्यम से समाज को भ्रमित कर रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता। मात्र सनातन धर्मावलंबियों को ही निशाना बनाया जा रहा है। जिस पर संत समाज केंद्र सरकार से मांग करता है। कि ऐसी बयानबाजी करने वाले लोगों को तुरंत जेल में डाला जाए ताकि हिंदू आस्था पर प्रहार ना हो सके। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री एवं स्वामी दिनेश दास महाराज ने कहा कि आसुरी प्रवृत्तियों के लोग हर युग में धर्म पर प्रहार करते आए हैं। लेकिन ऐसे लोगों का समय अधिक नहीं होता है और उन्हें स्वयं ही जवाब मिल जाता है। समाज ऐसे लोगों को पूर्ण रूप से बहिष्कृत करता है जो धर्म और संस्कृति के खिलाफ कार्य कर रहे हो। धर्म सत्ता राज सत्ता की मार्गदर्शक है। और धर्म पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संत समाज सरकार से मांग करता है कि सनातन धर्म पर अनर्गल बयानबाजी करने के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए। महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री धर्म के प्रति ऊर्जावान और उत्साही है। जिनके साथ भारत का एक बड़ा वर्ग जुड़ा हुआ है। लोगों की आस्था पर चोट करने का अधिकार किसी को नहीं है। इसलिए धर्म और संस्कृति से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। सरकार को आगे आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *