Dharm

अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज से मिले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व महामंत्री

हरिद्वार, 16 दिसम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज एवं अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी आश्रम पहुंचकर अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया और भगवान श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज एवं महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद भारत के संतों की सर्वोच्च संस्था है। अखाड़ा परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी एवं महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज विद्वान, अनुभवी एवं ऊर्जावान युवा संत हैं। परिषद के दोनों शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में सनातन धर्म संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहते हुए श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज ने सनातन परंपराओं को मजबूत करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके सानिध्य में कई कुंभ मेले सफलतापूर्वक संपन्न हुए और अखाड़ा परिषद को एक नई पहचान मिली। उनके मार्गदर्शन में संत समाज की समस्याओं को दूर करने के साथ धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हुए अखाड़ा परिषद को और मजबूती प्रदान करेंगें
अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के आर्शीवाद से अखाड़ा परिषद को नई दिशा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर श्रीमहंत धर्मदास, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामकिशोर दास, महंत संजय दास, महंत ईश्वर दास, महंत हेमंत दास आदि संतजन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *