Dharm

रामेश्वर आश्रम ट्रस्ट ने किया जय मां शरमण् मिशन की अध्यक्ष श्री शरण ज्योति मां का स्वागत

श्री शरण ज्योति मां के नेतृत्व में जय मां मिशन को एक नई प्रगति प्राप्त होगी-स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती

हरिद्वार, 17 नवम्बर। जय मां शरणम मिशन की नवनियुक्त अध्यक्ष श्री शरण ज्योति मां का कनखल स्थित श्री रामेश्वर आश्रम ट्रस्ट में महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज एवं जय मां मिशन की ज्योति माताओं ने माता की चुनरी एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जय मां मिशन अपनी शाखाओं के माध्यम से संपूर्ण देश में समाज की सेवा कर रहा है। ब्रह्मलीन उषा माता एवं स्वामी महादेव महाराज के द्वारा स्थापित सेवा प्रकल्पो को ज्योति माताएं आगे बढ़ाकर समाज कल्याण में अपना योगदान प्रदान कर रही हैं। जोकि संत समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि श्री शरण ज्योति मां विद्वान एवं अनुभवी संत हंै। जिनके नेतृत्व में जय मां मिशन को एक नई प्रगति प्राप्त होगी। श्री शीतल ज्योति मां एवं श्री शरद ज्योति मां ने कहा कि चक्रवर्ती ब्रह्मलीन उषा माता जी महाराज एक महान संत थी। जिन्होंने संपूर्ण भारत में भ्रमण कर भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया और लोगों एवं समाज के भीतर जात पात ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त किया। उन्होंने जय मां मिशन की शाखाओं का निर्माण कर देश को धर्म का एक नया संदेश प्रसारित किया। साथ ही सभी लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में उनका अतुल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें आशा है कि श्री शरण ज्योति मां उनके पद चिन्हों पर चलकर जय मां मिशन के माध्यम से नए आयाम स्थापित करेंगे। जय मां शरणम मिशन की नवनियुक्त अध्यक्ष साध्वी श्री शरण ज्योति मां ने कहा कि जो दायित्व उन्हें संत समाज ने सौंपा है। उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा और सभी ज्योति माओं को साथ लेकर जय मां मिशन द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प में निरंतर बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी उषा माता एवं ज्योति मां महादेव महाराज के जो अधूरे कार्य थे, उन्हें पूर्ण करने के साथ ही संत समाज की सेवा की जाएगी और संपूर्ण विश्व में जय मां शरणम मिशन का प्रचार प्रसार कर धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर साध्वी तरुण ज्योति, मां साध्वी परम ज्योति, मां साध्वी दिव्य ज्योति, मां साध्वी जीवन ज्योति, मां साध्वी अरुण ज्योति, मां साध्वी पूजा ज्योति, मां साध्वी प्रकाश ज्योति, मां रेशम ज्योति, कमल ज्योति, नंदलाल, ठाकुर मानसिंह, सुरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, जगदीश चावला, जगबीर सिंह, मंटू बागड़ी, अमरीत कौर, कृष्णा देवी, रामशरण, महेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *