Dharm

देश में जल्द लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून:- आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास

हरिद्वार। श्री बनखंडी साधुबेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा है कि देश की उन्नति और राष्ट्र के समग्र विकास के लिए जल्द से जल्द देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए तभी भारत विकसित देश के रूप के रूप में उभर कर आएगा और देश में बेरोजगारी महंगाई जैसी मूल समस्याओं का निराकरण होगा। भूपतवाला स्थित श्री साधु बेला आश्रम में प्रेस को जारी बयान में आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में बेरोजगारी प्रदूषण बेतहाशा महंगाई और अनेक मूलभूत समस्याएं उत्पन्न हो रहे हैं। अवैध रूप से पेड़ों का कटान और बढ़ते जनसंख्या घनत्व के कारण प्राकृतिक परिवेश बिगड़ता जा रहा है। जिसका असर मानव जीवन पर बुरा प्रभाव छोड़ रहा है। धर्म परिवर्तन एवं लव जिहाद जैसी जघन्य घटनाएं लगातार समाज को कलंकित कर रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश हित के लिए जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए और केंद्रीय कानून बनाकर धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे अपराधों पर लगाम लगानी चाहिए। अवैध घुसपैठ के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में रोहिंग्या नागरिक समाज में विघटन पैदा कर रहे हैं और अनेक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जो भविष्य काल में भारत के लिए खतरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इस ओर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द अवैध घुसपैठ के खिलाफ भी कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि भारत की अस्मिता और संप्रभुता पर किसी प्रकार की आँच ना आ सके तभी भारत विश्व गुरु बन कर उभरेगा और संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *