Dharm

हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट में आॅनलाईन श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

राकेश वालिया

कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है श्रीमद्भागवत कथा-स्वामी बालकानन्द गिरी

हरिद्वार, 27 सितम्बर। हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में आनलाईन श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा का शुभारंभ आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य म.म.स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, म.म.स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आचार्य म.म.स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा भवसागर की वैतरणी है। जो व्यक्ति की आत्मा का परमात्मा से साक्षात्कार करवाकर उसके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। सभी मासो में सर्वोत्तम पुरूषोत्तम मास में जो व्यक्ति गंगातट पर देवभूमि के पावन प्रांगण में श्रीहरि की इस कथा का रसपान कर लेता है। उसका जीवन स्वतः ही सफल हो जाता है। आचार्य म.म.स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का वह भण्डार है। जिसे जितना भी ग्रहण करो उतनी ही जिज्ञासा बढ़ती है। कथा के प्रत्येक सत्संग से अतिरिक्त ज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति का सोया हुआ ज्ञान व वैराग्य जागृत होता है और व्यक्ति ज्ञान की प्रेरणा लेकर अपने मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि सभी दुखों व कष्टों को हरने वाली श्रीमद्भागवत कथा के प्रभाव तथा श्रीहरि की कृपा से पूरी दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्ति मिले। इस संकल्प के साथ आॅनलाईन आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा फेसबुक व यूटयूब के माध्यम से घर-घर पहुंचेगी। निरंजनी अखाड़े के सचिव व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मां गंगा की भांति बहने वाली ज्ञान की अविरल धारा है। जो व्यक्ति के मन से मृत्यु का भय मिटाकर उसके बैकुण्ठ का मार्ग प्रशस्त करती है। श्रीमद्भागवत कथा देवताओं को भी दुर्लभ है। सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही कथा श्रवण का अवसर प्राप्त होता है। म.म.स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि कोरोना काल में स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज के तत्वाधान में आयोजित आॅनलाईन श्रीमद्भागवत कथा का प्रसारण अवश्य ही देश में नई ऊर्जा का संचार करेगा। लंबे समय अंतराल से ज्ञान की भक्ति को आतुर श्रद्धालु अपने घरों में रहकर ही सनातन धर्म के ज्ञान से ओतप्रोत हो सकेंगे। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि संतों के सानिध्य में श्रीमद्भागवत जैसी कल्याणकारी कथा के श्रवण बेहद सौभाग्य से प्राप्त होता है। आचार्य म.म. स्वामी बालाकानन्द गरी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आॅनलाईन आयोजन निश्चित ही भक्तों व देश के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। कथा व्यास राजेश कृष्ण वृन्दावन वाले ने कहा कि कोरोना काल में संतों के सानिध्य व कथा श्रवण के लाभ से वंचित श्रद्धालु भक्तों को आॅनलाईन कथा का रसपान करने के साथ संतों का सानिध्य भी प्राप्त होगा। कथा के यजमान मुकेश मित्तल, वासुदेव मित्तल व राजेश मित्तल ने व्यास पीठ की आरती कर संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा में पधारे सभी संत महापुरूषों का आचार्य मनीष जोशी ने शाॅल ओढ़ाकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमहंत सत्यानन्द गिरी, स्वामी सोनू गिरी, स्वामी नत्थीनंद गिरी, आचार्य मनीष जोशी, महेश योगी, सुनील दत्त नंदकिशोर, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *