Dharm

मंदिर निर्माण शुरू होने पर संत समाज में हर्ष-महंत प्रेमदास

विक्की सैनी

हरिद्वार, 5 अगस्त। राम मंदिर निर्माण शुरू होने के उपलक्ष्य में नीलेश्वर महादेव मंदिर में 1 अगस्त से रोजाना 11सौ दीपक जलाकर किया जा रहा विशेष अनुष्ठान बुधवार को अयोध्या में भूमि पूजन होने के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर मंदिर के परमाध्क्ष महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण शुरू होने पर संत समाज बेहद हर्षित है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जन जन के आराध्य हैं। पांच सौ वर्ष के लंबे संघर्ष, अनेक आंदोलन व बलिदानों के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने की शुभ घड़ी आयी है। समस्त समाज व प्रत्येक हिंदू धर्मावलंबी इसे लेकर उत्साहित है। मंदिर बनने की खुशी में पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एक अगस्त से रोजाना एक हजार आठ दीए जलाकर प्रभु श्रीराम को समर्पित किए जा रहे हैं। मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने पर दीए जलाने के साथ विशेष पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया। महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से हिंदू समाज में एकजुटता बढ़ेगी। देश दुनिया में सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि राममंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त करने में संत महापुरूषों का योगदान सबसे अहम रहा है। संतों द्वारा लगातार संघर्ष किए जाने के फलस्वरूप ही अयोध्या में राममंदिर का हिंदू समाज का स्वप्न साकार हो रहा है। मंदिर निर्माण शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से ही मंदिर निर्माण शुरू हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *