Dharm

दिव्य और भव्य राम लला का मंदिर पूरे विश्व के लिए पूज्यनीय होगा-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

विक्की सैनी

हरिद्वार, 5 अगस्त। श्री दक्षिण काली मंदिर में म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में संतों व श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामजन्म भूमि पूजन के अवसर पर मंदिर परिसर में 21सौ दीपक जलाकर व आतिशबाजी कर खुशी मनायी तथा 51 किलो लड्डुओं का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि पांच सौ बरस बाद आए इस शुभ अवसर को लेकर हो रहे हर्ष को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। इस शुभ घड़ी को लेकर प्रत्येक भारतवासी हर्षित व आह्लादित है। मंदिर निर्माण शुरू होना सच्चाई की जीत है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही देश में एक नए युग का सूत्रपात हो रहा है। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले हजारों रामभक्तों व साधु संतों का स्वप्न आज साकार रूप ले रहा है। संत समाज सहित संपूर्ण भारत में आज दीपावली पर्व जैसा माहौल है। पूरा विश्व सनातन धर्म की ओर आकर्षित हो रहा है। क्योंकि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम भारत के ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के पूज्यनीय व वंदनीय हैं। सभी सनातन प्रेमियों को प्रभु श्रीराम के आदर्शो को अपनाकर देश में एकता व अखण्डता बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसंह ने कहा कि करोड़ों रामभक्तों का सपना रामभूमि पूजन से साकार हुआ है। संतों के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण जल्द ही दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा। म.म.स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज व बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि जन जन के आराध्य प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण में संतों का योगदान सबसे अहम रहा है। मंदिर निर्माण के लिए बलिदान देने वाले रामभक्तों की आत्मा भी आज हर्षित हो रही है। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने मंदिर निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होना पूरे देश के लिए शुभ अवसर लेकर आया है। इस दौरान एडीएम ललित नारायण मिश्रा, महंत कमलदास, स्वामी केेशवानंद, पंडित अधीर कौशिक, डा.विशाल गर्ग, स्वामी लालबाबा, स्वामी अनुरागी महाराज, अंकुश शुक्ला, सागर ओझा, अनुज दुबे, अनुराग वाजपेयी, अमित वालिया, हिमांशु वालिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *