Dharm

मां गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट ने इक्कीस सौ परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री

परोपकार ही संत समाज का मूल उद्देश्य है-श्रीमहंत शांतानंद

हरिद्वार, 26 मार्च। मां गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में जारी जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरण अभियान के तहत शनिवार को संतों ने ज्वालापुर स्थित मोहल्ला चाकलान में इक्कीस सौ जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई। इस दौरान पंजाब से हरिद्वार आए श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत शांतानंद महाराज, श्रीमहंत रमेश मुनि महाराज, श्रीमहंत भूमानंद महाराज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महंत शांतानंद महाराज ने कहा कि परोपकार संत समाज के जीवन का मूल उद्देश्य है। महंत निर्मल दास महाराज युवा संत हैं। मानव सेवा कि जो भावना उनके हृदय में व्याप्त है वह सराहनीय है। यदि प्रत्येक भारतवासी जरूरतमंदों की मदद और मानव सेवा का प्रण ले तो भारत के अंदर समरसता का वातावरण तो बनेगा ही, साथ ही कोई भी गरीब भूखा नहीं रह पाएगा। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन समाज कल्याण के लिए समर्पित रहता है। सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। श्रीमहंत रमेश मुनि महाराज एवं श्रीमहंत भूमानंद महाराज ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और जरूरतमंदों की आवश्यकता को पूरा करने से प्रभु भी प्रसन्न होते हैं। संत समाज ने कोरोना काल में भी बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की सहायता की और यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की मदद चाहता है तो संत समाज आगे आकर उसकी हर जरूरत पूरा करने के लिए तत्पर रहता है। समाज के शिक्षित और संपन्न वर्ग को संस्थाओं के माध्यम से स्वयं भी पहल करते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। मिलजुल कर ही सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। मानव सेवा का जो परिचय महंत निर्मल दास महाराज दे रहे हैं। वह सराहनीय है और दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक है। युवा संत मजबूत भारत के निर्माण में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। जोकि संत समाज के लिए भी गौरव की बात है। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि मानव सेवा करने से सहस्त्र गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है और जन्म जन्मांतर के पापों का शमन होकर प्राणी मात्र का उद्धार होता है। सभी को आगे आकर मानव सेवा का प्रण लेना चाहिए। इस दौरान विहिप नेता नितिन गौतम, अनिल कौशिक, विनोद चैहान, डा.पवन कुमार, नारायण आहूजा, प्रेम कुमार, मनोज चैहान, मास्टर कृष्णपाल चैहान, महेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुनील पांडे, वीरेंद्र चैहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *