Dharm

मां गंगा को प्रदूषण मुक्त रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य है-स्वामी अच्युतानंद तीर्थ

विक्की सैनी

हरिद्वार, 8 अगस्त। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि संत महापुरूष सदैव ही मानव कल्याण में अपना जीवन समर्पित करते हैं। संत ही ज्ञान की प्रेरणा देकर भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर उनके जीवन की कठिनाईयों को दूर करते हैं। अपने 66वें अवतरण दिवस पर श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि निर्मल जल के समान जीवन जीने वाले संत महापुरूष सदैव परमार्थ के लिए समर्पित रहते हैं। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु गंगा तट पर अनुष्ठान करते हैं। उनका महत्व ओर भी दोगुना हो जाता है। सबको सनातन संस्कृति का निर्वहन करना चाहिए। मनुष्य को सदैव ही लोककल्याण में अपने जीवन को समर्पित कर ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां गंगा सभी की पालनहार है। मां गंगा को प्रदूषण मुक्त रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य है गंगा जल का आचमन करने मात्र से ही शरीर व आत्मा का शुद्धिकरण हो जाता है। उन्होंने भक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि मां गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाए रखने में योगदान अवश्य दें। हरकी पैड़ी सहित गंगा घाटों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गुरू परंपरांओं से ही भारतीय संस्कृति की पहचान है। देश दुनिया में सनातन संस्कृति को अपनाया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से यह भी अपील की कि कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना को समाप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें। मुंह पर मास्क, सेनेटाईजिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करना चाहिए। मानवता का संदेश देते हुए कोरोना काल में पीड़ितों की मदद करें। एक दूसरे की सेवा से ही कठिनाईयों को दूर किया जा सकता है। अधिकांश समय पूजा अर्चना में व्यतीत करना चाहिए। मन का शुद्धिकरण करने के लिए ईश्वरीय आराधना नितांत जरूरी है। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों को उनके जीवन की कठिनाईयों को दूर करने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनीत जौली, अनिल मिश्रा, विदित शर्मा, भाजपा नेता अजय गर्ग, पवन गुप्ता, राधे गुप्ता, सर्वेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, देवराज तोमर आदि मौजूद रहे। अवतरण दिवस के अवसर पर नन्हें बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर मनमोहन प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन पंडित आनन्द पाण्डे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *