Politics

विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित

विक्की सैनी


ऋषिकेश 9 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 21 स्वच्छता कर्मियों को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 21 स्वच्छता कर्मीयों को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
स्वच्छता कर्मियों के सम्मान समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि हमारे जीवन में वास्तविक हीरो स्वच्छता कर्मी है।वैश्विक कोरोना जैसी महामारी के दौर में जिस प्रकार से स्वच्छता कर्मियों ने अपना कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन किया है। इसी कारण यह तमाम लोग वास्तव में सम्मान के पात्र है ।
उन्होंने कहा है कि स्वच्छता कर्मी दैनिक जीवन के स्वच्छता में अपने घर से लेकर के शहर और गांव की स्वच्छता में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर के हम स्वयं भी गौरवान्वित महसूस होते हैं
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 15 अगस्त तक सभी स्थानों पर चलाया जा रहा है। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने गंदगी भारत छोड़ो का नारा दिया है। ताकि हम सब लोग स्वच्छता की ओर आगे बढ़ सके। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को आत्मसात करते हुए इस देश को कचरे से कंचन बनाने की ओर हमें आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा है कि स्वच्छता कर्मियों का सम्मान इसी कड़ी में एक प्रयास है ।
इस अवसर पर अजय कुमार, इंद्रेश , केला देवी , बबीता, नीतू , बिना देवी, धारा देवी, दीपमाला, रेनू ,मीना देवी , सरस्वती ,मुनेश कुमार , लक्ष्मी, बबीता देवी, धर्मेंद्र, ओमकार, रेखा, प्रीति, शीतल, सुमित आदि स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *