Dharm

कोरोना काल सेवा कार्यो में रहा संत महापुरूषों का अहम योगदान-बंशीधर भगत

विक्की सैनी

धर्मसत्ता व राजसत्ता के समन्वय से ही प्रदेश करेगा उन्नति-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

हरिद्वार, 8 अगस्त। श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर मां दक्षिण काली की पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली तथा देश को कोरोना से मुक्त करने की कामना की और म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि संत महापुरूषों के तप बल पर ही देवभूमि की ख्याति विश्व प्रसिद्ध है। मां गंगा के तट पर लाखों करोड़ों श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संतों के सानिध्य में महाकुंभ मेले को लेकर कार्ययोजनाएं तैयार कर रही है। महाकुंभ मेला लाखों करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र बिन्दु है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कई तरह की परेशानियां भी बनी हुई है। सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर वृहद स्तर पर कार्ययोजनाएं प्रदेश में लागू करा रही है। आम जनमानस को भी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए। कोरोना काल में जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार ने गंभीरता से कदम उठाए । संत महापुरूषों ने भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर सेवा कार्यो में योगदान दिया। प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझते हुए प्रदेश हित में सहयोग करना चाहिए। म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को मां की चुनरी व नारियल भेंटकर जन्मदिवस की शुभकामनाओं देते हुए दीघार्यू व उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि धर्मसत्ता व राजसत्ता के समन्वय से ही राज्य प्रगति कर सकता है। राजनेताओं को समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना काल में सजगता से मानव जीवन को बचाने की भरपूर कोशिशें कर रहे हैं। प्रदेश की जनता को भी सरकार की गाइडलाईन का अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले का आयोजन सरकार की जिम्मेदारी पर निर्भर करता है। सरकार को महाकुंभ मेले के आधे अधूरे विकास कार्यो में तेजी लाते हुए कुंभ मेले की तैयारियों को तेज करना चाहिए। जिससे संत समाज महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर आश्वास्त हो सके। इस अवसर पर हल्द्वानी के मेयर डा.जोगेंद्र रोतेला, तरूण बंसल, सुमित अदलक्खा, नितिन पुण्डीर, अंकुश शुक्ला, स्वामी अनुरागी महाराज, स्वामी लालबाबा, आचार्य पवनदत्त मिश्र, सागर ओझा आदि ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *