Dharm

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान पुरुषों का जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत- आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास

हरिद्वार। श्री बनखंडी साधुबेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा है कि देश की आजादी के सूत्रधार महात्मा गांधी जन-जन के प्रेरणा स्रोत है। उनकी वैचारिक क्रांति को प्रत्येक भारतवासी के हृदय में विराजमान कर राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में हमें सहायक बनना चाहिए। भूपतवाला स्थित साधु बेला आश्रम में प्रेस को जारी बयान में स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें विचारों की स्वच्छता, हृदय की स्वच्छता, राजनीति में स्वच्छता, संबंधों में स्वच्छता, आचरण में स्वच्छता व कर्म की स्वच्छता का संदेश दिया। महात्मा गांधी की वैचारिक क्रांति को आत्मसात कर इंसानियत का दीप जलाएं और लाल बहादुर शास्त्री के मजबूत इरादों की बाती का दीप बनाकर वसुधैव कुटुंबकम के प्रकाश से दुनिया को प्रकाशित करें। आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि महापुरुषों ने हमेशा समाज को नई दिशा प्रदान की है। लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान पुरुषों के जीवन कल से प्रेरणा लेते हुए देश की राजनीति का स्वरूप बदलने चाहिए। आपसी खींचातानी ना करके देश के विकास और मानव सभ्यता की भलाई के लिए ही राजनीति का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में फोटोग्राफी और सेल्फी का एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है। किसी भी अच्छे कार्य को सिद्ध करने के लिए हमें उसका दिखावा नहीं करना चाहिए। पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ ही किसी भी कार्य को मानव हित में संपन्न करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *