Dharm

पर्यावरण संरक्षण के लिए दीपावली पर जलाएं मिट्टी के दीपक -स्वामी मोतीराम

निर्धन परिवारों को मिट्टी के दिए व राशन वितरित करेगी हिंदू रक्षा सेना

हरिद्वार, 29 अक्तूबर। दीपावली के अवसर पर हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश संयोजक स्वामी मोतीराम महाराज के तत्वाधान में हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब बच्चों को मिट्टी के दीपक और राशन वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश संयोजक स्वामी मोतीराम महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सभी को दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने चाहिए। सरसों के तेल में मिट्टी के दीपक जलाने से पर्यावरण का शुद्धिकरण होता है और धार्मिक उर्जा का संचार समस्त वातावरण में होता है। उन्होंने कहा कि हिंदू रक्षा सेना द्वारा गरीब असहाय बच्चों को दीपावली के दिन मिट्टी के दीपक और उनके परिवारों को राशन वितरित किया जाएगा, ताकि वह भी खुशी खुशी दीपावली का त्यौहार मना सकें। स्वामी मोतीराम महाराज ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी को मिलजुल कर सहयोग प्रदान करना चाहिए। साथ ही चाइनीज सामान की खरीदारी से बचना चाहिए ताकि स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिल सके और गरीब लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो। उन्होंने कहा कि चाइनीज उत्पादों की बढ़ती बिक्री के कारण गरीब कुम्हारों का रोजगार घटता जा रहा है। त्योहारों पर घरों को सजाने के लिए एवं धार्मिक क्रियाकलापों के लिए परंपरागत वस्तुओं की खरीदारी ही करनी चाहिए। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर सभी को गरीब असहाय लोगों के रोजगार में सहयोग देना चाहिए। जिससे देश की अर्थव्यवस्था भी दुरुस्त हो सके। हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि हिंदू रक्षा सेना समय-समय पर समाज से जुड़े मुद्दों को हल करती रहती है और अभियान चलाकर गरीब असहाय लोगों की मदद, गरीब कन्याओं के विवाह में अपना सहयोग प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलजुलकर गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। तभी एक समृद्ध समाज का निर्माण हो सकता है। इस दीपावली पर सभी को चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए और भारत में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सभी देशवासियों की है। इसलिए समाज हित में वायु प्रदूषण से बचने के लिए कम से कम पटाखों का प्रयोग करें। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी महंत कमल दास, महंत विनोद गिरी महाराज, हनुमान बाबा, प्रदेश महामंत्री मोहित सैनी, प्रदेश प्रचार मंत्री हर्षित मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष तनु शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *