Dharm

गुरू के बिना अंधकार के समान है जीवन-महंत दुर्गादास

हरिद्वार, 13 जुलाई। माता वैष्णो देवी शक्ति पीठ आश्रम के अध्यक्ष महंत दुर्गादास महाराज ने कहा है कि गुरु का महत्व और गुरु का जीवन में होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशेष मायने रखता है। गुरु हमारे दुर्गुणों को दूर करते हैं और गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकार मय होता है। भूपतवाला स्थित माता वैष्णो देवी आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालु भक्तों को गुरु का महत्व बताते हुए महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि गुरु के बिना कोई व्यक्ति सहज जीवन नहीं जी सकता। गुरु हमें जीवन जीने का वह रास्ता बताते हैं। जिस पर चलकर नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। इसलिए गुरु हमारे जीवन में अमूल्य हैं। वास्तव में माता-पिता तो हर किसी के होते हैं। लेकिन गुरु का होना जीवन का मार्ग बदलने की तरह होता है। महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि गुरु बिना ज्ञान की प्राप्ति असंभव है। गुरू पूर्ण रूप से शिष्य को पारंगत कर देते हैं। ताकि वह अपने भविष्य का उज्जवल निर्माण कर सकें। हमें सच्चे गुरु की तलाश करनी चाहिए। गुरु को अपनी मर्यादा का पालन करते रहना चाहिए। जो शिष्य गुरु के प्रति समर्पित होकर शिक्षा लेता है, तो वह महान लक्ष्य को भी हासिल कर लेता है। कोई भी बाधा जीवन में उसका रास्ता नहीं रोक सकती। गुरु शिष्य परंपरा अनादि काल से प्रचलित है। जीवन को विकसित करने तथा किसी मुकाम को हासिल करने के लिए निश्चय ही एक व्यक्ति को गुरु की आवश्यकता पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *