Dharm

धर्मनगरी में हुआ किन्नर समाज के प्रथम आश्रम का उद्घाटन

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में किन्नर समाज के प्रथम आश्रम का उद्घाटन सत्यम विहार भूपतवाला में किया गया है। आश्रम का उद्घाटन होने के उपरांत देश-विदेश से आने वाले किन्नर समाज के लोगों को इस आश्रम में ठहरने का अवसर प्राप्त होगा।
आश्रम के उद्घाटन समारोह में किन्नर समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इसके उपरांत हवन पूजन के साथ किन्नर समाज की देवी माता भौचरा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की गई। इस मौके पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर निर्मला गिरी ने कहा कि हरिद्वार में किन्नर समाज का आश्रम बनना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश विदेश से जो किन्नर हरिद्वार आते हैं। ऐसे लोग अब आश्रम में रुक कर उसका आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक धर्म नगरी है, जिसमें सभी अखाड़ों के आश्रम है। लेकिन अभी की बात करें तो अभी तक किन्नर समाज का कोई भी आश्रम नहीं था। किन्नर समाज की महामंडलेश्वर निर्मलगिरी के अथक प्रयास से इस आश्रम का उद्घाटन किया गया। हरिद्वार के संत समाज का स्वागत व आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *