राकेश वालिया
हरिद्वार, 19 जनवरी। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित किए जाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बावजूद साधु संतों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि हिन्दू देवी देवताओं को वेब सीरीज के जरिए जानबूझकर अपमानित किया गया है। इसलिये इस तरह से माफी मांगने भर से वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और अन्य कलाकारों को कतई माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने तब माफी मांगी है, जब उनके खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है और सीएम योगी ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज ने कहा है कि फिल्म जगत में मुस्लिम डॉयरेक्टर और एक्टर सभी लोग लिखिल रुप से माफी मांगे कि दोबारा हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने की गलती नहीं करेंगे। तभी साधु संतों का रुख कुछ नरम हो सकता है। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि बॉलीवुड में एक वर्ग विशेष के लोगों का वर्चस्व हो गया है। यही लोग हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड वर्ग विशेष के डॉयरेक्टरों और प्रोड्यूसरों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने को संत समाज अब सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा है कि हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाना या फिर अशोभनीय टिप्पणी करना कुछ लोगों की आदत बन गयी है। लिहाजा इस पर रोक लगाया जाना बेहद जरुरी हो गया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए संत समाज को जो भी कुछ करना पड़ेगा, संत समाज उससे पीछे नहीं हटेगा।
