Dharm

हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने की म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग


हरिद्वार, 26 मई। हिंदू रक्षा सेना की एक आवश्यक बैठक हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय कार्यालय श्री बालाजी धाम गाजी वाली में आयोजित की गई। जिसमें हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगी श्रद्धा नाथ ,उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा.तेजपाल, उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण चैधरी, उत्तर प्रदेश संयोजक नवीन त्यागी, जिला अध्यक्ष अमित चैधरी, महिला जिला अध्यक्ष ऐश्वर्या चैधरी, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, महामंत्री हीरा पंत, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, उपाध्यक्ष सोहन सिंह सोनू आदि सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पदाधिकारियों ने हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज को फोन पर लगातार गला काटकर हत्या करने की धमकी तथा गंदी गालियां दिए जाने पर चिंतन किया। प्रदेश अध्यक्ष डा.तेजपाल एवं प्रदेश महामंत्री प्रवीण चैधरी ने सरकार की उदासीनता पर गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने अब तक महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी को सुरक्षा उपलब्ध क्यों नहीं कराई। क्या सरकार उनकी हत्या होने का इंतजार कर रही है। अगर स्वामी जी की हत्या हुई तो देश में हिंदू सड़कों पर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार बिना विलंब करें तत्काल गनधारी सुरक्षा बल उपलब्ध कराए। कहीं ऐसा ना हो सरकार की लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना हो जाए। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री सहित तमाम उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ सुरक्षा की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक उन्हें सुरक्षा ना दिया जाना चिंता का विषय है। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज 1985 से लगातार श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन, गौ रक्षाआंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए हिंदुओं की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए संघर्ष करते रहे हैं। देश व प्रदेश में हिंदूवादी सरकार बनवाने में स्वामी प्रबोधानंद की मुख्य भूमिका रही है। बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि हिंदू हित के लिए वे निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। ंिहंदू हितों के लिए संघर्ष में उनकी हत्या भी हो गयी तो वे पुर्नजन्म लेकर हिंदू समाज के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए काम करेंगे। प्रदेश महामंत्री प्रवीण चैधरी ने कहा कि यदि सरकार सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराती है तो हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ता कदम कदम पर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज को सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *