Dharm

कुंभ मेले के अस्तित्व को खतरे में डाल रहा मेला प्रशासन-म.म.स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी

विक्की सैनी

हरिद्वार, 16 दिसंबर। निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर व शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कंुभ मेला प्रशासन के प्रति कुंभ कार्यो को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। प्रैस को जारी बयान में स्वामी सोमेश्वरानन्द महाराज ने कहा कि कुंभ मेला आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है। लेकिन प्रशासन की लचर कार्यशैली लगातार संतों व क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का सबब बन रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला प्रशासन कुंभ मेले के अस्तित्व को खतरे में डाल रहा है। कुंभ कार्यो के नाम पर मात्र धन की बंदरबांट की जा रही है। पूरे शहर की सड़कें खुदी पड़ी हैं। जगह जगह गड्ढों की वजह से संतों व क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में कुंभ से संबंधित निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। कुंभ मेले में बैरागी कैंप क्षेत्र में बड़ी संख्या में संत महापुरूषों के शिविर स्थापित होते हैं। लेकिन संतों को सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में अभी तक बिजली, पानी, शौचालय, सड़क, साफ सफाई, पार्किंग स्थल आदि को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। इतना ही नहीं शिविर लगाने के लिए संतों को जमीन आवंटन का काम भी अभी तक शुरू नहीं किया गया है। क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब है। पेयजल व विद्युत व्यवस्था की हालत भी ठीक नहीं है। प्रशासन से बार बार गुहार लगाने के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा है। यदि यही हाल रहा तो कुंभ मे आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन जल्द से जल्द संतों को जमीन आवंटन कर सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए। जिससे संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। स्वामी सोमेश्वरानन्द महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मांग की है कि मेला प्रशासन को कुंभ कार्यो में तेजी लाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *