Crime

कनखल पुलिस व एसटीएफ ने ढाई हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

विक्की सैनी

हरिद्वार, 15 दिसंबर। पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर वांछित व फरार अपराधियों के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस और देहरादून एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फरार चल रहे ढाई हजार के ईनामी डकैती के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2018 में थाना कनखल क्षेत्र की रमा विहार कालोनी निवासी विकास कुमार के घर हुई डकैती में बदमाशों ने पच्चीस हजार की नकदी व सोने चांदी के जेवरात लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक आरोपी आजाद निवासी ग्राम जफरपुर थाना मेनाठेर मुरादाबाद उ.प्र लगातार फरार चल रहा था। उस पर ढाई हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। थाना अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि फरार आरोपी आजाद की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गयी। गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर छिपते फिर रहे आजाद की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर गठित थाना पुलिस व एसटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम ने सोमवार को उसे उ.प्र.के मुरादाबाद जनपद के इस्लाम नगर थाना भोगपुर क्षेत्र के कोसमोस अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमाण्ड लिया जाएगा। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट, एसआई लाल सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह के अलावा एसटीएफ देहरादून के एसआई उमेश कुमार, कांस्टेबल कैलाश नयाल, अनपू भाटी, चालक शंकर सिंह नेगी शामिल रहे।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में थाना कनखल क्षेत्र की रूद्रविहार कालोनी निवाासी विकास कुमार के घर हुई डकैती में बदमाशों ने पच्चीस हजार की नकदी व सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे। इस मामले में पुसिल ने दो आरोपियों इमरान आलिम उर्फ आलम निवासी ग्राम ताहरपुर थाना मेनाठोर मुरादाबाद उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए चांदी के सिक्के व एक मूर्ति भी बरामद की थी। जबकि घटना में शामिल रहा आरोपी आजाद पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था। लगातार फरार चल रहे आजाद पर एसएसपी ने ढाई हजार रूपए का ईमान घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *