Dharm

धर्म ध्वजा फहराने के लिए अखाड़ों को लकड़ी उपलब्ध कराए मेला प्रशासन-श्रीमहंत महेश्वरदास

विक्की सैनी/राकेश वालिया

हरिद्वार, 17 दिसंबर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा है कि मेला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी सभी तेरह अखाड़ों को राजाजी नेशनल पार्क का अवलोकन कराकर धर्म ध्वजा फहराने के लिए लकड़ी उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कुंभ में मेला प्रशासन व वन विभाग अखाड़ों को धर्म ध्वजा के लिए लकड़ी उपलब्ध कराता है। कुंभ मेला प्रारम्भ होने में समय कर रह गया है। लेकिन मेला प्रशासन व वन विभाग ने इस संबंध में अभी तक अखाड़ों से कोई संपर्क नहीं किया है। श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि जंगल से लायी जाने वाली लकड़ी को सूखने में भी दो माह का समय लग जाता है। इसके अलावा अन्य तैयारियां भी अखाड़ों को करनी पड़ती हैं। उन तैयारियों में भी समय लगता है। कुंभ मेला प्रभारी मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन के अधिकारी इस बार कुंभ मेले को लेकर रूचि नहीं दिखा रहे हैं। कनखल क्षेत्र का सौन्दर्यकरण व मार्गो का सौन्दर्यकरण अब तक नहीं हो पाया है। पेशवाई मार्गो को भी अब तक दुरूस्त नहीं किया गया है। मेला प्रशासन के अधिकारी निरीक्षण कर आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन धरातल पर तैयारियां कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं। कुंभ मेला शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। अखाड़ों में संतों की जमातें पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। इसलिए मेला प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं तेजी से पूरी करनी चाहिए। जिससे मेले के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *