Dharm

संत समाज की छवि खराब करने वाली वेब सीरीज पर रोक लगाए सरकार-स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी

विक्की सैनी

वेब सीरीज आश्रम का प्रसारण नहीं रूका तो जंतर मंतर पर धरना देगा संत समाज

हरिद्वार, 17 दिसंबर। वेब सीरीज आश्रम को लेकर संत समाज का गुस्सा थम नहीं रहा है। निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर एवं शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि इस प्रकार की फिल्मों पर तुरंत रोक लगाई जाए अन्यथा संत समाज जंतर मंतर पर आंदोलन करेगा। प्रैस को जारी बयान में महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि मात्र धन कमाने के लिए अभिनेता और डायरेक्टर अपना जमीर बेच रहे हैं और अपने ही धर्म पर कुठाराघात कर रहे हैं। अभिनेताओं को मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए और उन्हें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जो किरदार वे निभा रहे हैं। असल में उसकी वास्तविकता क्या है। समस्त संत समाज की राम रहीम व आसाराम बापू से तुलना करना गलत है। इस प्रकार की फिल्मों के माध्यम से समाज में संतों की छवि धूमिल हो रही है। जिसे अब संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड द्वारा फिल्मों के माध्यम से संत महापुरुषों व हिंदू देवी देवताओं का उपहास उड़ाया जाता है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान होने वाली धर्म संसद में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की जाएगी कि इस प्रकार की वेब सीरीज और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सनातन धर्म पर कुठाराघात संत समाज नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि संतो की छवि को धूमिल करने वाले फर्जी संतों के खिलाफ अखाड़ा परिषद समय-समय पर कार्यवाही करता रहता है। संत समाज द्वारा किए गए परोपकार के कार्यों को फिल्म व वेब सीरीज के माध्यम से दिखाया जाना चाहिए जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *