Dharm

सनातन धर्म को सर्वोच्च शिखर तक ले जाना संत समाज का दायित्व -महंत प्रेमदास

हरिद्वार, 12 अगस्त। नीलेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म को सर्वोच्च शिखर तक ले जाना संत समाज का दायित्व है और महापुरुषों ने सदैव समाज को एक नई दिशा प्रदान की है। नील पर्वत स्थित श्री नीलेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के समापन अवसर पर आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि महापुरुषों का जीवन राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए होता है और संत समाज ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाकर राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर किया है। नीलेश्ेवर महादेव मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों की मनोकामनाएं महादेव पूर्ण करते हैं। महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि महंत प्रेमदास महाराज एक तपस्वी संत हैं। जो वयोवृद्ध अवस्था में भी धर्म के प्रचार प्रसार में अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं। ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को धर्म के संरक्षण संवर्धन के लिए समर्पित रहना चाहिए। योगी सत्यव्रतानंद महाराज ने कहा कि नीलेश्वर महादेव मंदिर की पौराणिकता और इसका महत्व अति विशेष है। नीलेश्वर महादेव भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। महंत प्रेमदास महाराज के सानिध्य में मंदिर की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। स्वामी रविदेव शास्त्री एवं स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि महंत प्रेमदास महाराज वैष्णव समाज का गौरव है और संतों के प्रेरणा स्रोत हैं। संत समाज इनकी दीर्घायु की कामना करता है। इस अवसर पर महंत देवेंद्र दास, स्वामी दिनेश दास, महंत श्याम प्रकाश, बाबा हठयोगी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत सूरज दास, महंत अरुण दास, महंत प्रह्लाद दास, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, स्वामी गंगादास उदासीन, महंत रघुवीर दास, महंत बिहारी शरण, महंत गोविंद दास, महंत अंकित शरण, महंत राघव दास सहित कई संत महापुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *